एनपीसीआई कराने के लिए ग्राम प्रधान कृषकों को करें जागरूक
- जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा मीरजापुर 28 जनवरी (हि.स.)। जिलाध
एनपीसीआई कराने के लिए ग्राम प्रधान कृषकों को करें जागरूक


- जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा

मीरजापुर 28 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा शनिवार को की। पाया गया कि एनपीसीआई से आधार सीडिंग कराने को 68 हजार 874 कृषक अवशेष हैं।

समीक्षा के दौरान आर्यावर्त बैंक 14 हजार 640, बैंक आफ बड़ौदा 43 हजार 26, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया 154, केनरा बैंक 199, एचडीएफसी बैंक 22, जिला सहकारी बैंक 3 हजार 158, इण्डियन बैंक 34 हजार 461, बैंक आफ इण्डिया 77, पंजाब एण्ड सिंध बैंक एक हजार 544, पंजाब नेशनल बैंक दो हजार 23, स्टेट बैंक आफ इण्डिया 7 हजार 346, यूनियन बैंक आफ इण्डिया 924 अवशेष है।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी निर्देशित किया कि वे ग्राम प्रधानों के माध्यम से एनपीसीआई कराने के लिए कृषकों को जागरूक करें। साथ ही उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि वे कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराएं।

बैंक खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंग की स्टेटस कैसे जाने

पीएमकिसान.जीओभी.काम की वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर में दिए गए लिंक बेनिफिसरी स्टेटस पर क्लिक करके पीएम किसान आईडी से स्टेटस खोलें और पीएफएमएस बैंक स्टेटस की स्थिति में रिजेक्टेड प्रदर्शित होता है तो किसान को अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर बैंक खातें से एनपीसीआई में आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। किसान अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल को लेकर सम्बन्धित बैंक जाए जिससे बैंक में ओटीपी या बायोमिट्रीक के माध्यम से बैंक खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंग किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर