झाबुआ: राष्ट्रीय शिक्षा नीति सबको देती है समान अवसर: मंत्री परमार
झाबुआ, 28 जनवरी (हि.स.)। अभी आसमान मुक्त है, आप कही भी उड़ान भर सकते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
झाबुआ: राष्ट्रीय शिक्षा नीति सबको देती है समान अवसर: मंत्री परमार


झाबुआ, 28 जनवरी (हि.स.)। अभी आसमान मुक्त है, आप कही भी उड़ान भर सकते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आगे बढ़ने हेतु सभी को समान अवसर देती है। यह बात स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन मंत्री इन्दरसिंह परमार ने शनिवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित जिला स्थान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शेड निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। आयोजन में अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, भारतीय जनता पार्टी के जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री परमार ने उपस्थित छात्राओं को कहा कि जीवन में केवल एक साल की परीक्षा सबकुछ नहीं होती है। जितनी हमनें तैयारी की है, भय मुक्त होकर परीक्षा में उनका अच्छी तरह से उत्तर देने का प्रयास करें। भारत के हमारे माननीय प्रधानमंत्रीजी ने भी अपने सन्देश में इसी बात पर जोर दिया है। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा जिले में विकास यात्रा का जो शुभारम्भ हो रहा है, उसमें बड़े एवं छोटे कार्यों का चिन्हांकन होगा, तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जो पात्र हितग्राही थे, उन्हे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लाभ प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा