रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुई भारत-न्यूजीलैंड की टीम
रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। रांची में टी-20 मैच समाप्त होने के बाद शनिवार को सभी क्रिकेटर लखनऊ के लिए र
रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुई भारत-न्यूजीलैंड की टीम


रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। रांची में टी-20 मैच समाप्त होने के बाद शनिवार को सभी क्रिकेटर लखनऊ के लिए रवाना हो गये। कड़ी सुरक्षा के बीच न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात रहे। हटिया डीएसपी के साथ एयरपोर्ट थाना के प्रभारी आनंद कुमार और सीआईएसफ के कमांडेंट मनीष कुमार खुद सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे।

जब एयरपोर्ट परिसर के अंदर न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से प्रवेश कर गई, उसके बाद इंडियन टीम के खिलाड़ियों की बस को एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कराया गया। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को देख एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने शालीनता से खुशी जाहिर की। इंडियन टीम के खिलाड़ियों के प्रवेश की बारी आई तो भारतीय फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उल्लेखनीय है कि सभी खिलाड़ी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी-20 मैच खेलने पहुंचे थे, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, यह सीरीज का पहला मैच था। टी-20 के तीन मैचों के सीरीज के दूसरे मैच को खेलने के लिए सभी खिलाड़ी 28 जनवरी को 3:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना