लंबे समय के बाद राष्ट्रीय शिविर में वापस आना भावनात्मक है : बाला देवी
चेन्नई, 28 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान में चेन्नई के एसएसएन ग्राउंड और होम गेम्स स्पोर्ट्स एरिना में क्रम
Emotional to be back in the national camp-Bala Devi


चेन्नई, 28 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान में चेन्नई के एसएसएन ग्राउंड और होम गेम्स स्पोर्ट्स एरिना में क्रमश: सीनियर्स और अंडर -20 संभावितों दोनों के लिए राष्ट्रीय शिविर एक साथ चल रहे हैं।

भारतीय टीम अप्रैल में होने वाले आगामी महिला ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी कर रही हैं। वहीं, अंडर-20 टीम सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह ढाका, बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। एक ही होटल में साथ रहने से दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

इसके अलावा एक और कारण है, जो खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रेरित करेगा, वह कारण है भारत की अनुभवी खिलाड़ी नगंगोम बाला देवी का राष्ट्रीय शिविर में वापस आ गई हैं। हर खिलाड़ी इस बात से खुश है कि देश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक राष्ट्रीय शिविर में उनके साथ मंच साझा करने के लिए मौजूद हैं।

बता दें कि भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों को बुलाया है, जिनमें संगीता बसफोर, जाबामणि टुडू, कार्तिका और बाला देवी जैसे खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।

लंबे समय के बाद कैंप में वापसी को लेकर एआईएफएफ.कॉम से बातचीत में बाला देवी ने कहा, “मैं तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आई हूं। यह एक वास्तविक अहसास है। मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी, और अब जब वह पल आ गया है, तो मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं। मेरी रिहैब प्रक्रिया लंबी थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अब फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने कहा, “रेंजर्स में मेरे कार्यकाल के बाद, मुझे दूसरे देशों के विभिन्न क्लबों से कुछ प्रस्ताव मिले। लेकिन मैं वापस आना चाहती थी और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी। मैं एक बार फिर भारत की जर्सी पहनूंगी।”

सीनियर नेशनल कैंप में कुछ नए और कुछ पुराने खिलाड़ियों के शामिल होने के लेकर उन्होंने कहा, “शुरू में मैं थोड़ा नर्वस थी, क्योंकि मैं यूरोप में दो साल बिताने के बाद वापस आई थी, और वह भी अपनी चोट से उबरने के बाद। मुझे यकीन नहीं था कि नया और पुराना संयोजन कैसे फिट होगा, लेकिन मैं गलत थी। मैं नए चेहरों और ऊर्जा से भरे अपने पुराने दोस्तों को देखकर बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि अब मुझे उनके वाइब्स से मेल खाने के लिए खुद को थोड़ा और पुश करना होगा।”

उन्होंने कहा, “ये सभी लड़कियां हमेशा मेरे पास आती हैं और मुझसे कहती हैं कि वे मेरे साथ खेलना चाहती हैं - मेरे लिए उनके प्यार के लिए मैं आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि वर्तमान टीम और कोचों के साथ हमारा भविष्य निश्चित रूप से बेहतर है।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील