जबलपुर: नर्मदा प्रकटोत्सव पर प्रात:काल से उमड़े श्रद्धालु
जबलपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की जीवनदायनी गुजरात को समृद्ध बनाने वाली मां नर्मदा के प्रकटोत्
जबलपुर: नर्मदा प्रकटोत्सव पर प्रात:काल से उमड़े श्रद्धालु


जबलपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की जीवनदायनी गुजरात को समृद्ध बनाने वाली मां नर्मदा के प्रकटोत्सव पर शनिवार को प्रात:काल से ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट समेत आसपास के विभिन्न तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए एक दिवस पहले ही प्रशासन ने यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन व वाहनों की पार्किंग में असुविधा का सामना न करना पड़े।

महापौर जगत बहादुर सिंह ’अन्नू’ ने बताया कि संस्कारधानी वासियों से अपील की गई है कि नर्मदा तटों पर गंदगी न फैलाएं, नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों की समीक्षा में यह आहवान किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। होमगार्ड के गोताखोर वोट सहित घाटों पर मौजूद रहेंगे। तटों पर यातायात व्यवस्था के इंतजाम पुलिस ने किए हैं। नर्मदा प्रकटोत्सव पर नर्मदा तटों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों की निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नर्मदा तटों मुस्तैद रखने और नर्मदा तटों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए । निगमायुक्त ने कहा जहां-जहां पूजन सामग्री, प्रसाद एवं भंडारे के आयोजन के दौरान होने वाले कचरे एवं गंदगी को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभिन्न पालियों में नगर निगम कर्मचारियों की तैनाती करने एवं उनके कार्यों की सघन निगरानी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ददन