रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव लड़ेगी भाकपा
रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। भाकपा की राज्य परिषद की बैठक वरिष्ठ नेता पशुपति कॉल की अध्यक्षता में अल्बर्
तस्वीर 1


रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। भाकपा की राज्य परिषद की बैठक वरिष्ठ नेता पशुपति कॉल की अध्यक्षता में अल्बर्ट एक्का चौक स्थित राज्य कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई। राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कार्य रिपोर्ट, सांगठनिक रिपोर्ट और राजनीतिक रिपोर्ट पेश किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव वामदलों के सहयोग से भाकपा लड़ेगी। भाकपा ने वामदलों से भाकपा उम्मीदवार को समर्थन करने की अपील की है।

बैठक में सदस्यता अभियान, नवीकरण और जन संगठनों के निर्माण सहित जन आंदोलन को विकसित करने को लेकर विस्तारित चर्चा की गई। साथ ही राज्यस्तरीय रणनीति बनाई गई। किसानों की जन समस्याओं को लेकर पूरे राज्य में 14 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। 11 मार्च को अल्पसंख्यकों के सवाल को लेकर रांची के एसडीसी सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों की श्रद्धांजलि से शुरू की गई।

इस मौके पर पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, अजय कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास