त्रिपुरा विस चुनाव के लिए भाजपा ने 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
-पांच विधायकों को नहीं मिला टिकेट, 18 नए चेहरे शामिल, 11 महिला उम्मीदवार अगरतला, 28 जनवरी (हि.स.)। भ
त्रिपुरा की 48 सीटों के लिए भाजपा की आंशिक सूची जारी


-पांच विधायकों को नहीं मिला टिकेट, 18 नए चेहरे शामिल, 11 महिला उम्मीदवार

अगरतला, 28 जनवरी (हि.स.)। भाजपा ने त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की आंशिक सूची जारी की है। पार्टी ने त्रिपुरा के 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें से 11 महिला प्रत्याशी और 18 नए चेहरे हैं। अभी 12 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। इस चुनाव में भाजपा के पांच विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

भाजपा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी नेता सांसद संबित पात्रा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पात्रा ने कहा कि सहयोगी दल आईपीएफटी के लिए दरवाजे खुले रखे गए हैं। अगर वे उम्मीदवार नहीं देते हैं तो भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी। रविवार तक 60 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की सूची की अंतिम घोषणा होने की पूरी संभावना है। क्योंकि, 30 जनवरी नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है।

उन्होंने बताया कि टाउन बरडोवाली प्रोफेसर डॉ. माणिक साहा, मोहनपुर रतन लाल नाथ, बामुटिया कृष्णधन दास, बरजला डॉ. दिलीप कुमार दास, खेएरपुर रतन चक्रवर्ती, रामनगर सुरजीत दत्ता, बनमालीपुर राजीव भट्टाचार्य, मजलिसपुर सुशांत चौधरी, प्रतापगढ़ रेवती मोहन दास, बादारघाट मीना रानी सरकार, कमलसागर अंतरा देव सरकार, विशालगढ़ सुशांत देव, गोलाघाटी हिमानी देबबर्मा, चरिलाम जिष्णु देबबर्मा, बक्सनगर तफज्जल हुसैन को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

इनके अलावा नलचर किशोर बर्मन, सोनामुरा देबब्रत भट्टाचार्य, धनपुर प्रतिमा भौमिक, खोयाई सुब्रत मजुमदार, कल्याणपुर-प्रमोदनगर पिनाकी दास चौधरी, तेलियामुरा कल्याणी रॉय, बागमा रामपद जमातिया, राधाकिशोरपुर प्राणजीत सिंह रॉय, माताबारी अभिषेक देव रॉय, काकराबान-शालगरा जितेंद्र मजूमदार, राजनगर सपना मजूमदार, बिलोनिया गौतम सरकार, शांतिबाजार प्रमोद रियांग, ऋष्यमुख दिपायन चौधरी, मनु मैलाफ्रु मग, साब्रम शंकर रॉय को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इसी प्रकार अम्पीनगर पाताल कन्या जमातिया, अमरपुर रंजीत दास, राइमाभ्याली विकास चकमा, कमलपुर मनोज कांति देव, सूरमा सपना दास पाल, अंबासा सुचित्रा देबवर्मा, छामनू शंभु लाल चाकमा, पबियाचरा भगवान चंद्र दास, फटिकराय सुधांशु दास, चंडीपुर टिंकू रॉय, कैलाशहर मोबस्वर अली, कदमतला-कुर्ती दिलीप तांती, बागबाशा यादव लाल नाथ, धर्मनगर विश्वबंधु सेन, युवराज नगर मालिना देबनाथ, पानीसागर विनय भूषण दास और पेचरथल संताना चाकमा इस बार भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बाधारघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक मिमी मजूमदार, नलचर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष चंद्र दास, माताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बिप्लब घोष, बिलोनिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरुण चंद्र भौमिक और अंबासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक परिमल देबवर्मा को पुन: उम्मीदवार नहीं बनाया है। उनकी जगह भाजपा ने नए चेहरों पर दांव लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार /संदीप/चंद्र