श्रीनगर, 25 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी में मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी के कारण बुधवार को श्रीनगर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश और कश्मीर घाटी में बर्फबारी बुधवार को भी जारी है।
आज सुबह करीब सौ से अधिक यात्री श्रीनगर हवाईअड्डे पहुंचे, जहां उन्हें मौसम खराब होने के कारण सभी उड़ानें रद्द होने की सूचना मिली। इसकी वजह से सभी यात्री हवाईअड्डे पर फंसे हैं। श्रीनगर हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान