दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में चौथे पायदान पर गौतम अडाणी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में
दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में चौथे पायदान पर गौतम अडाणी


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में कुछ नीचे खिसके हैं। यह इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे धनी लोगों की दैनिक रैंकिंग तैयार करता है। इस इंडेक्स में वह चौथे पायदान पर आ गए हैं। न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर आंकड़े अपडेट किए जाते हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उन्हें जेफ बेजोस ने तीसरे पायदान से नीचे धकेल दिया है। अडाणी की नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर और जेफ बेजोस की नेटवर्थ बढ़कर 121 बिलियन डॉलर हो गई। 188 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

शीर्ष तीन धनी व्यक्तियों में अमेजन के जेफ बेजोस से ऊपर टेस्ला स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क और लुइस विटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को पिछले 24 घंटों में संपत्ति के शुद्ध मूल्यांकन में 872 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

83.9 बिलियन डॉलर के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 12वें स्थान पर काबिज हैं । पिछ्ले हफ्ते मार्केट कैप के हिसाब से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए थे। उनकी संपत्ति भी 85 बिलियन डॉलर पर आ गई थी। अब इसमें और भी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति 838 मिलियन कम हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद