कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में नकल की तो भुगतना पड़ेगा 10 लाख से 10 करोड़ तक का जुर्माना
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा
कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में नकल की तो भुगतना पड़ेगा 10 लाख से 10 करोड़ तक का जुर्माना


जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा में यदि कोई अभ्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी पर बोर्ड 10 लाख रुपए से लेकर 10 करोड रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है। चयन बोर्ड ने अनुचित साधनों की रोकथाम विनियम 2016 के तहत यह प्रावधान किया है। इतना ही नहीं अभ्यर्थी को पांच से 10 साल की सजा का भी प्रावधान रखा गया है।

चयन बोर्ड ने पिछली कुछ भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले सामने आने के बाद आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं में इस अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने का निर्णय लेते हुए अभ्यार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन में डेस कोड को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने 28-29 फरवरी से 31 अक्टूबर तक की अवधि में आयोजित परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड भी तय किया है। इसमें कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पर रोक लगाई गई है। जबकि, शर्ट, बिना जेब व गर्म जर्सी-स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आ सकेंगे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकेंगी। पूरी बांह की आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनने, बड़े बटन, जडाऊ पिन या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी। महिला परीक्षार्थी लाख व कांच की पतली चूडियों के अलावा कोई दूसरा गहना नहीं पहन सकेंगी। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड हेयर पिन, गण्डा, ताबीज, कैप या हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

बिना ई-एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व और परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकेगी। परीक्षा समाप्त होने पर ओ.एम.आर.सौंपने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड सकेंगे। यदि प्रश्नपत्र शीट और उत्तर पत्रक के क्रमांकों में कोई भिन्नता है या मुद्रण में कोई त्रुटि है तो परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्रक का दूसरा सेट ले सकेंगे। किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिन्दी में अन्तर होने की स्थिति में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को सही माना जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ. एम. आर. उत्तर पत्र कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है। परीक्षा शुरू होने से डेढ घंटा पहले परीक्षा केंद्र आना जरूरी होगा। परीक्षार्थी परीक्षा में केवल नीला बॉलपेन ही ले जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर