साल्टलेक बना रणक्षेत्र, 150 शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
कोलकाता, 24 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को कोलकाता से सटे साल्टलेक रणक्षेत्र में परिवर्तित हो गया। नियुक्
शिक्षक


शिक्षक


कोलकाता, 24 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को कोलकाता से सटे साल्टलेक रणक्षेत्र में परिवर्तित हो गया। नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अपर प्राइमरी शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने इस मामले में डेढ़ सौ शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है।

दरसल मंगलवार अप्पर प्राइमरी शिक्षक अभ्यर्थी इंटरव्यू की मांग को लेकर सेक्टर पांच से करुणामयी की ओर मार्च कर रहे थे। वे आचार्य भवन के सामने सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे। नारे भी लगाने लगे। इस बीच, पुलिस ने कहा कि उस क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि उस क्षेत्र में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। माइकिंग शुरू हो जाती है। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी इलाका छोड़ने को तैयार नहीं थे। पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू कर दिया। इलाके को खाली कराने के लिए प्रदर्शनकारियों को बसों में घसीटा गया। उस समय कई प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर लेटकर विरोध जताया।

आरोप यह भी है कि उनके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस पर महिलाओं के हाथों की चूड़ियां तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने आचार्य भवन के सामने विरोध करना शुरू कर दिया। 150 प्रदर्शनकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि इलाके को खाली करा लिया गया है, लेकिन माइकिंग अभी भी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा