बोईसर में मिला नकली नोटों का जखीरा, 2 गिरफ्तार
मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)। मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर,
बोईसर में मिला नकली नोटों का जखीरा, 2 गिरफ्तार


मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)। मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 19 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाय़ा और सोमवार को हनीफ शेख नाम के 33 वर्षीय ऑटो चालक को मालवणी अंबुजवाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर 60 हजार रुपये के दो दो सौ के नकली नोट जब्त किए। पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपित ने अपने सहयोगी के बारे में जानकारी दी जिसे पुलिस ने पालघर जिले के बोईसर से गिरफ्तार किया। आरोपित महबूब के पास से 18 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

पुलिस को दोनों आरोपितों के पास से 500 रुपये के कम से कम 1,796 नकली नोट, 2,000 रुपये के 500 नकली नोट सहित 200 रुपये और 100 रुपये के पांच-पांच नोट जब्त किए गए। आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 489-बी (जाली या जाली नोट को असली की तरह इस्तेमाल करना) और अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है।

कुछ माह पूर्व ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट ने पालघर जिले में छापा मारकर 2000 रुपये के नोट बनाने वाली एक प्रिंटिंग प्रेस को पकड़ा था। इस प्रिंटिंग हाउस में करीब आठ करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नकली नोटों के बंडल पुलिस को मिले थे। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था, आठ करोड़ रुपये बाजार मूल्य के ये 2000 रुपए के जाली नोट क्लासिक बिल्डर के मालिक राजेंद्र राउत और उनके सहयोगी राम शर्मा से बरामद किए थे। हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र