सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : मण्डलायुक्त
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट
सरकारी योजनाओं का लाभ जन—जनतक पहुंचे,निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर:मण्डलायुक्त


कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में सूबे के प्रत्येक जिले में भी इसके आयोजन हो रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक निवेश हो और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। यह बातें मंगलवार को सीएसए के कैलाश भवन सभागार में उप्र दिवस के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए मंडलायुक्त राजशेखर ने कही।

उन्होंने कहा कि वर्ष-2018 से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में विभागों की जो भी उपलब्धियां होती हैं उनको प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। कानपुर में बहुत ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके क्रम में पिछले वर्ष शहर को मेट्रो सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है और बहुत जल्द शहर को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है। इसके साथ शहर में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराए गए कार्यों में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एंड कमाण्ड सेन्टर, द स्पोर्ट्स हब जिसमें 22 ओलम्पिक में खेले जाने वाले खेल खेले जा सकते हैं। बोट क्लब का शुभारम्भ जिससे शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा 6-7 महीने में कन्वेन्शन सेन्टर की सौगात मिलने वाली है, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही रिंग रोड कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे इत्यादि हैं।

विकास की यात्रा में पुलिस की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण

पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदण्ड ने कहा कि देश के सभी राज्यों में स्थापना दिवस मनाया जाता है। उसी तरह अपने प्रदेश में भी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है। जिस तरह 26 जनवरी व 15 अगस्त को हम सब मिलकर राष्ट्र ध्वज फहराते हैं, उसी तरह अपने मतभेदों को भुलाते हुए सभी को मिलकर एक साथ अपने प्रदेश का स्थापना दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर राज्य अग्रसर है, इस विकास की यात्रा में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। 2047 का जो हमारा ध्येय है उस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में नम्बर एक पर रहेगा कानपुर

जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि कानपुर में 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और अभी उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में 18 दिन शेष है और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि इन शेष दिनों में उत्तर प्रदेश में निवेश में कानपुर पहला स्थान प्राप्त करेगा। कानपुर हमेशा से ही मैनचेस्टर के रूप में मशहूर रहा है।

जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों से भी लिए गए हैं सुझाव

मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि 2047 में कानपुर का स्वरूप कैसा हो इसके लिए कानपुर@2047 का विजन बना इसके लिए आम जनमानस से सुझाव लिए गए तथा समाज के हर सेक्टर के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। जिसमें हर सेक्टर के लोगों का ध्यान रखा गया है तथा उसका धरातल पर क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।

इसी क्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कृषि विभाग की सोलर पम्प योजना के 05 लाभार्थियों, बेसिक शिक्षा विभाग की एसआरजी के 5 लाभार्थियों, पंचायती राज विभाग की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के 5 लाभार्थियों, ग्राम्य विकास विभाग की प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 5 लाभार्थियों, नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)/स्वनिधि के 05 लाभार्थियों, उद्योग विभाग के अंतर्गत ओडीओपी एवं हस्तशिल्प के 6 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड, जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी.एन., ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, संयुक्त विकास आयुक्त एन.बी. सविता उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर