जीसीएमएमएफ-अमूल के अध्यक्ष के रूप में शामल पटेल नियुक्त
-उपाध्यक्ष पद पर वालमजीभाई हुंबल निर्वाचित हुए आणंद, 24 जनवरी (हि.स.)। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्क
अमूल फाइल फोटो


-उपाध्यक्ष पद पर वालमजीभाई हुंबल निर्वाचित हुए

आणंद, 24 जनवरी (हि.स.)। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को निर्विरोध चुनाव हुआ। जीसीएमएमएफ के साथ जुड़े 18 दूध उत्पादक संघ के अध्यक्षों ने आणंद स्थित अमूल के मुख्यालय में वोट डालने पहुंचे। दोनों ही पदों पर एक-एक ही उम्मीदवार होने से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव हो गया। राजकोट डेयरी के अध्यक्ष किसी कारण से गैरहाजिर रहे। चुनाव अधिकारी डॉ धवल कुमार बारोट ने चुनावी प्रक्रिया पूरी कराई।

चुनाव अधिकारी बारोट ने बताया कि नियत समय पर शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष के तौर पर शामलजीभाई पटेल और उपाध्यक्ष के तौर पर वालमजीभाई हूंबाल के विरुद्ध किसी भी उम्मीदवार के नहीं होने से दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। गत टर्म में भी दोनों शामलजीभाई पटेल और वालमभाई निविरोध चुने गए थे। जानकारी के अनुसार हाल दूध उत्पादक संघों में भाजपा नेतृत्व का ही बहुमत है। भाजपा संगठन ने सहकारी क्षेत्र में भी मेंडेट का नियम लागू किया है, जिससे गांधीनगर से जो नाम तय होता है वहीं दूध उत्पादक संघ का अध्यक्ष अमूल फेडरेशन के अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारी करता है। इसके बाद उसका अमूल फेडरेशन का निर्विरोध ताज मिलना तय हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय