रीवा से 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका धाम के लिए हुई रवाना तीर्थदर्शन ट्रेन
रीवा, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को नि:शुल्क तीर्थयात्
रीवा से 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका धाम के लिए हुई रवाना तीर्थदर्शन ट्रेन


रीवा से 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका धाम के लिए हुई रवाना तीर्थदर्शन ट्रेन


रीवा, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत रीवा जिले के 273 तीर्थयात्री तथा उनके सहयोगी मंगलवार को विशेष ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए दोपहर बाद 3.00 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका धाम के लिए रवाना हुए। नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले रीवा रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों तथा उनके परिजनों का पुष्पहारों एवं बैण्डबाजे के साथ स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तीर्थयात्रियों को सहयोग देने के लिए ट्रेन में अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते ठहरने की नि:शुल्क सुविधा दी गई है। तीर्थदर्शन ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी तथा तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

सतना से 241 वरिष्ठजन द्वारिकाधीश रवाना

इसी विशेष ट्रेन से सतना जिले के 241 वरिष्ठ जन तीर्थयात्री मंगलवार की सायं साढ़े चार बजे द्वारिकाधीश की यात्रा पर रवाना हुए। जिले के चयनित पात्र 241 वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा पर गए हैं। इसके पहले चयनित वरिष्ठजन तीर्थ यात्रियों का स्टेशन परिसर में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ट्रेन के कोच में सभी जिले के तीर्थ यात्रियों से मिलकर उन्हें सकुशल तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर योजना प्रभारी संयुक्त कलेक्टर सुरेश जाधव, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता, तहसीलदार बीके मिश्रा, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह प्रदीप तिवारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक