पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन तंत्र ने की छात्रों के साथ धोखाधड़ी, अभिभावकों में आक्रोश
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। पीएसआईटी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबन्धन द्वारा छात्रों के साथ धोखा
पी एस आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन तंत्र ने की छात्रों के साथ धोखाधड़ी,अभिभावकों में आक्रोश


कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। पीएसआईटी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबन्धन द्वारा छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आक्रोशित छात्रों के परिजन मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र सौंपा। छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि बगैर सूचना दिए है अचानक उनका ब्रांच जबरन बदल दिया। जिससे लगभग साठ छात्रों का भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी बताया कि छात्रों के परिजन पी एस आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है। इस संबंध में तत्काल एसीपी पनकी निशंक शर्मा को जांच सौंपी गई है। आज ही इस मामले में जांच पूरी की जाएगी और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों के परिजन ने बताया कि वे अपने बच्चों का छह पूर्व कालेज में नाम लिखाया था। बच्चे का दाखिला बीटेक की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरियरिंग ब्रांच में करा दिया गया। जिसका ब्रांच कोड 10 है। जबकि सोमवार को बगैर पूछे 60 छात्रों का एडमिशन कंप्यूटर साइंस हिंदी में कर दिया गया। जिसका ब्रांच कोड 169 है।

परिजन आरोप लगा रहें है कि बच्चों मोबाइल छीनकर ब्रांच कोड बदलने के लिए ओटीपी भरकर पंजीकरण कर दिया गया। मोबाइल में आए ओटीपी को भी डिलीट कर दिया गया। परिजन पी एस आई टी के चेयरमैन प्राणवीर सिंह,संजीव कुमार भल्ला, विशाल मेहता और विक्रम के खिलाफ शिकायत की है।

बुधवार को है पंजीकरण का अन्तिम दिन

छात्र के परिजन प्रशांत सिंह, संजय खरे ने बताया कि बुधवार को ब्रांच रजिस्ट्रेशन के लिए यू पी टी यू की तरफ से आखिरी दिन है। कॉलेज का बतौर फीस ढाई लाख रुपए भी जमा कर चुके हैं। अब बच्चों की अचानक ब्रांच बदल जाने से उनका पूरा साल बर्बाद होगा। उनका भविष्य भी बर्बाद हो जाएगा। कॉलेज के प्रबंधतंत्र ने सोची समझी रणनीति के तहत पूरा कार्य किया है। जिससे छात्रों के परिजनों के पास कार्रवाई के लिए समय न मिल पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर