सर्राफा बाजार : नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में आई गिरावट
- गिरावट के बावजूद चांदी की कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स
सर्राफा बाजार : नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में आई गिरावट


- गिरावट के बावजूद चांदी की कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने ने मंगलवार को एक बार फिर छलांग लगाई। आज की तेजी के सपोर्ट से इस चमकीली धातु ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ही सोना 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर को पार करने में सफल रहा था। इसके बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कल सोने में की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आज का कारोबार शुरू होते ही सोना एक बार फिर उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

दूसरी ओर, चांदी में आज भी करेक्शन का दौर जारी रहा। लगातार दूसरे दिन चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि आज की गिरावट के बावजूद चांदी की कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से ऊपर बनी हुई है।

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने ने की कीमत में 318 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इस तेजी के कारण सोने की कीमत उछलकर 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। कल यानी सोमवार को इस चमकीली धातु का आखिरी बंद भाव 57,044 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। सोने की अलग-अलग श्रेणियों में आज 318 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 186 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 318 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 316 रुपये की मजबूती के साथ 57,132 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 292 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,544 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 239 रुपये तेज होकर 43,022 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 186 रुपये महंगा होकर 33,557 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोना की कीमत में तो आज तेजी आई, लेकिन चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 267 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी के साथ 68,006 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि वैश्विक परिस्थितियों के कारण निवेशकों की रुची सोने के प्रति बढ़ी है। खासकर अमेरिकी बाजार आ रही खबरों के कारण इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में लगातार सोने के पक्ष में माहौल बना हुआ है। यही वजह है कि सोने की कीमत को चौतरफा सपोर्ट मिल रहा है। जानकारों का मानना है कि अगर वैश्विक परिस्थितियों में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ, तो सोना आने वाले दिनों में 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को और साल 2023 के अंत तक 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत