मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 30 व 31 जनवरी को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। वर्ष 2017 से लम्बित मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।
शहर से लेकर गांव तक जनपद के समस्त बैंक शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में सभी बैंक के कामकाज ठप रहेंगे। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक सुरेश पांडेय ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे बैंककर्मी इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आवाहन पर मंगलवार को इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा के बैंककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया और सरकार से मांगें पूरी करने की मांग की।
प्रमुख मांगें :
सप्ताह में पांच बैंकिंग दिवस की शुरूआत
पूर्व सेवानिवृत्तों के लिए पेंशन का अद्यतनीकरण
शेष मुद्दों का समाधान
बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी वर्गों में भर्ती
पुरानी पेंशन योजना बहाल हो और नई पेंशन योजना समाप्त करें
वेतन पुनरीक्षण मांग पत्र पर तत्काल वार्ता शुरू करें
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर