16 साल से फरार चल रहा 10 हजार का इनामी गोकशी आरोपित गिरफ्तार
मुरादाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना बिलारी कातवाली पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे गोकशी क
16 साल से फरार चल रहा 10 हजार का ईनामी व गोकशी आरोपित गिरफ्तार


16 साल से फरार चल रहा 10 हजार का ईनामी व गोकशी आरोपित गिरफ्तार


16 साल से फरार चल रहा 10 हजार का ईनामी व गोकशी आरोपित गिरफ्तार


मुरादाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना बिलारी कातवाली पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे गोकशी के आरोपित थाना मूंढापांडे के सकटू नगला के पप्पू उर्फ इंतजार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। मामले में पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है।

बिलारी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को अमरपुर काशी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। इस मामले में छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पांच आरोपी शाहिद निवासी अमरपुर काशी, आसिफ निवासी थांवला, शाहरुख निवासी सकटू नगला, जावेद और अजीज निवासी थांवला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन आरोपित पप्पू उर्फ इंतजार निवासी सकटू नगला थाना मूंढापांडे हाल निवासी बिलारी कोतवाली क्षेत्र ग्राम थांवला को नरुखेड़ा थांवला फरार चल रहा था। मंगलवार को आरोपित पप्पू उर्फ इंतजार को नरुखेड़ा थांवला जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 21 दिसंबर को उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। बिलारी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गोकशी का आरोपी पप्पू उर्फ इंतजार पर 16 वर्ष पूर्व गोकशी का मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से वह से फरार था। वह बिलारी कोतवाली क्षेत्र के थांवला में रहकर अपने भाई महबूब के साथ गोकशी का धंधा कर रहा था। आरोपित का एक भाई शाहरुख पहले ही जेल जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित