मेरठ, 28 सितम्बर (हि.स.)। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अमन उर्फ दीपक त्यागी की नृशंस हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। परिजनों ने सिर की बरामदगी नहीं होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। पुलिस ने दूसरे गांव के छह मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण लगातार परीक्षितगढ़ थाने पर कैंप कर रहे हैं।
खूजरी गांव में मंगलवार को धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के छोटे बेटे अमन उर्फ दीपक का सिर कटा शव ईंख के खेत से बरामद हुआ था। हत्यारे सिर काटकर अपने साथ ले गए। इसके बाद से ही ग्रामीणों में इस हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। देर रात तक प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठे रहे। मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार भी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है। कटे सिर की तलाश में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है कि प्रेम प्रसंग और रंजिश को लेकर दीपक की हत्या की जा सकती है। पुलिस ने अहमदपुर बढ़ला गांव के छह मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद दीपक का शव गांव में पहुंचा, लेकिन परिजनों ने सिर बरामद होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। एसएसपी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
एसपी देहात का कहना है कि दीपक का पड़ोस के एक गांव की दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग था। दीपक के परिजनों ने भी इसका विरोध किया था। पुलिस दोनों के मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है। मृतक के खिलाफ मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं। रंजिश के बिंदु को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप