जबलपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा कल्चरल स्ट्रीट भंवरताल उद्यान में दो दिवसीय ईट राइट मेले का आयोजन 28 सितंबर से किया जाएगा।
मेले का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य प्रद एवं सुरक्षित भोजन के संबंध में जागरूक करना है। मेले में खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए शासन द्वारा चलित मोबाइल लैब भी मेला स्थल पर रखा जायेगा। इस मेले में पहली बार केवल मोबाइल फूड वैन को सम्मिलित किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के हैल्दी देशी व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो जैसे गरबा नृत्य, बच्चो के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय