नवरात्रि शुरू होने के साथ बदल गया मौसम, रात में होने लगा गुलाबी ठंडक का अहसास
जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में सोमवार को शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है। घट स्थापना के साथ प्
नवरात्रि शुरू होने के साथ बदल गया मौसम, रात में होने लगा गुलाबी ठंडक का अहसास


जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में सोमवार को शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है। घट स्थापना के साथ प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रात में गुलाबी ठण्डक का अहसास होने लगा है। अलसुबह शीतल हवाओं ने ठंड़ का अहसास करवा दिया है। कूलर बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यानी बारिश की संभावना बहुत कम है। मानसून अब विदाई की ओर है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार जून में ही मानसून का आगाज हो गया था, लगातार बरसात हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले में हुई। मानसून की एन्ट्री भी इसी जिले से हुई थी। राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि खेतों में लहलहाती फसलें आड़ी पड़ गई और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जयपुर, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर में खेतों में पानी भरने के कारण बाजरे की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। खेतों में कटा पड़ा बाजरा अंकुरित होने लग गया है। हाड़ौती अंचल में हुई जोरदार बारिश से उड़द, सोयाबीन व धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। लगातार बारिश होने से खेत पानी से लबालब भर गए हैं। इस कारण खेतों में कटी हुई उड़द की फसल अंकुरित होने लग गई है।

प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते तीन से चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर अब थम चुका है। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर शेष राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में औसत से काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बार बारिश ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन इस बारिश से कई जगह खराबा भी हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में चल रही भारी बारिश में अब कमी आएगी। आगामी तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हालांकि तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अब पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं आज भी बीकानेर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। फिर आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर