पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर घायल
- तस्करों ने चलाई गई गोली इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगने से बाल-बाल बचे जौनपुर,26 सितम्बर
पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर घायल


- तस्करों ने चलाई गई गोली इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगने से बाल-बाल बचे

जौनपुर,26 सितम्बर (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थानांतर्गत खेतासराय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ बीती रात हुए मुठभेड़ में एक गो-तस्कर घायल हुआ है। उसके कब्जे से पिकप वाहन, गौवंश, तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।

इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया खेतासराय व एसओजी टीम की संयुक्त टीम की बीती रात को अरन्द नहर के पास गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली में स्वाट टीम प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आत्मसुरक्षार्थ चलायी गयी गोली गो-तस्कर हारून को जा लगी। इस दौरान शेष दो गो-तस्कर अंधेरे में भाग निकले। घायल तस्कर को पकड़ते हुए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश