मुरादाबाद, 25 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती के साथ छेड़खानी के मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी को तबीयत खराब होने पर 21 सितंबर की रात्रि में कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन अस्पताल के कंपाउंडर ने पहले तो युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगा। जब युवती ने नंबर देने से मना कर दिया तो कल फिर आने की बात कहकर कंपाउंडर चला गया। अगले दिन 22 सितंबर की रात्रि में कंपाउंडर साहिल आईसीयू में भर्ती युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी कंपाउंडर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां फरार हो गया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी कंपाउंडर साहिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित