शिंदे समूह की प्रवक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर सुप्रिया सुले का सीएम चेयर पर बैठने का पोस्ट वायरल करने का आरोप मुंबई, 24 सितंबर (ह
शिंदे समूह की प्रवक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज


सोशल मीडिया पर सुप्रिया सुले का सीएम चेयर पर बैठने का पोस्ट वायरल करने का आरोप

मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शिंदे समूह की प्रवक्ता शीतल ह्मात्रे के विरुद्ध वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। शीतल ह्मात्रे द्वारा राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले का सीएम चेयर पर बैठने का फोटो मार्फ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एनसीपी नेता अदिति नलावड़े ने वर्ली पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज करवाई है।

अदिति नलावड़े ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत सायबर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवाई है और मामले की गहन छानबीन की मांग की है। राकांपा प्रवक्ता महेश तपासे ने शिंदे समूह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि इससे एक स्वच्छ चरित्र के नेता की बदनामी होती है। सुप्रिया सुले को भाजपा सरकार ने ही संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है। महेश तपासे का कहना है कि असली तस्वीर में पूर्व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे सीएम का इंतजार करते हुए उनके कार्यालय में बैठे थे। उसी फोटो को मार्फ कर सीएम की रिक्त चेयर पर सांसद सुप्रिया सुले को बैठे हुए दिखाया गया है।

वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद शिंदे समूह की प्रवक्ता शीतल ह्मात्रे ने कहा कि उन्होंने यह फोटो मार्फ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। लेकिन मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि यह फोटो असली है। फिलहाल मामले की गहन छानबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर