विस समितियों की बैठक में शामिल न होने वालों को नहीं मिलेगा भत्ता: बनर्जी
कोलकाता, 22 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने गुरुवार को दो टूक
विस समितियों की बैठक में शामिल न होने वालों को नहीं मिलेगा भत्ता: बनर्जी


कोलकाता, 22 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने गुरुवार को दो टूक शब्दों में कहा है कि जो सदस्य राज्य विधानसभा की समितियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे, उन्हें भत्ता नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल विधानसभा में उपस्थिति पर्याप्त नहीं है बल्कि विभिन्न समितियों की बैठक में भी उन्हें शामिल होना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिजनेस अकाउंट कमेटी से लेकर हर तरह की समिति बनाई गई है, जिसमें लोगों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं। ऐसी समितियों की बैठक में आना अनिवार्य है। इन समितियों की बैठक में जो सदस्य नहीं आएंगे उनका भत्ता रोका जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश