जम्मू, 20 सितंबर (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिदड़ा में रह रहे रोहिंग्या नागरिक के घर से पुलिस ने 2.28 लाख रुपये भारत की पुरानी करंसी को बरामद किया है। जांच के दौरान पुलिस को रोहिंग्या के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
सिदड़ा पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल शकूर पुत्र जलाल अहमद निवासी म्यांमार इन दिनों असराराबाद, सिदड़ा में रह रहा है जो बंगलादेश से लोगों विशेषकर युवतियों को जम्मू में रोजगार दिलवाने के नाम पर चोरी छुपे लाता है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके किराये के कमरे में दबिश दी। अब्दुल शकूर देहाड़ी मजूदर का काम करता है। उसके घर की तलाशी ली तो पुलिस को वहां से पुरानी करंसी के एक हजार रुपये के पचास और पांच सौ रुपये के 356 नोट बरामद हुए। इसके अलावा उसके घर की तलाशी के दौरान तीन मोबाइल फोन और उसके कुछ निजी दस्तावेज भी बरामद हुए।
रोहिंग्या से मिले सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया और उसे पूछताछ के थाने में ले जाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहिंग्या दावा कर रहा है कि जब नोट बंदी हुई थी। उस समय यह रुपये उसे नहर से मिले थे। पुलिस उसके तथ्य की जांच कर रही है। सिदड़ा पुलिस रोहिंग्या के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है। उससे नगरोटा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान