सुकमा :एक लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुकमा, 19 सितम्बर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंदुमपाल एवं बेंदर
फ़ोटो :- एक लाख का ईनामी नक्सली।


सुकमा, 19 सितम्बर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंदुमपाल एवं बेंदरापानी के मध्य सक्रिय एक लाख के इनामी नक्सली को विस्फोटक सामग्री के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। नक्सली को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाई में जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 226 वीं वाहिनी की संयुक्त तीन शामिल थी।

सोमवार को थाना छिंदगढ़ से निरीक्षक एकेश्वर नाग के हमराह जिला बल एवं सीआरपीएफ कैम्प मारीपारा से असिस्टेंट कमाण्डेन्ट अशोक कुमार के हमराह 226 वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल, एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम बेंदरापानी, अंदुमपाल, रासावाया की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान बेंदरापानी, रासावाया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कुदाल से गढूढा खोद रहा था और पुलिस पार्टी को आते हुए देखकर झाड़ियों की आड़ लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मुचाकी देवा पिता मुचाकी भीमा बताया ।

रिकार्ड चेक करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में वर्ष 2010 से सक्रिय रहकर वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष, 01 लाख ईनामी छग शासन द्वारा उम्र 35 वर्ष थाना गादीरास क्षेत्र का निवासी होना पाया गया। पुछताछ में बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाने के लिए गड्ढ़ा खोदना स्वीकार किया। हार्डकोर नक्सली के कब्जे से 01 आईईडी लगभग 05 किग्रा. वजनी, 04 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर 05 मीटर, इलेक्ट्रिक वॉयर 35 मीटर, बैटरी 04 , लोहे का कुदाल बरामद किया गया। नक्सली को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।

एएसपी नक्सल ओपरेशन किरण चव्हाण ने बताया कि छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में सर्चिंग के लिए सुरक्षा बल के संयुक्त टीम को रखा गया था। इस अभियान के दौरान बेंदरापानी, रासावाया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कुदाल से गढूढा खोद रहा था, पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर था, जिससे पकड़ने पर उसके पास से विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। उक्त नक्सली पर छग शासन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर