रियल कबड्डी लीग का आगाज 21 सितंबर से
जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। रियल कबड्डी लीग का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर में सीतापुरा स्थि
रियल कबड्डी लीग का आगाज 21 सितंबर से


जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। रियल कबड्डी लीग का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर में सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज में होने जा है। सीजन दो को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ टीवी व स्पोर्ट्स टाइगर और यूट्यूब पर किया जाएगा।

आरकेएल के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि इस सीजन में आठ टीमें भाग ले रही है। जिसमें जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा। दस दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे।

डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन दो में बॉलीवुड और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर लीग की शान में चार चार चांद लगाएंगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। फाइनल मुकाबले के दिन 30 सितंबर को एमटीवी स्टार और सेलिब्रिटी आइकन रणविजय सिंह और पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा अपना परफॉर्म देंगे। केईआई रियल कबड्डी लीग का उद्देश्य देश के सभी युवा खिलाड़ियों का चयन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है व उन्हें एक ऐसा मंच देना है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। केईआई रियल कबड्डी लीग के मैचों का आनंद लेने के लिए दर्शक इनसाइडर डॉट इन और इवेंटब्राइट डॉट कॉम पर इवेंट के फ्री ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं। लीग के प्रति दर्शकों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह व आकर्षण देखते ही बन रहा है। जैसे-जैसे यह सीजन नज़दीक आ रहा है दिन-ब-दिन और ज्यादा बोल्ड व बड़ा होता जा रहा है। 22 से 29 सितंबर तक होने वाले मुकाबलों में बॉलीवुड सिंगर्स और म्यूजिकल ग्रुप देंगे रंगारंग प्रस्तुति’ रियल कबड्डी लीग में खेल के साथ साथ संगीत से सजी रंगारंग शाम भी देखने को मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप