युवाओं को मिलेंगे रोजगार के बेहतर अवसर: कपूर
धर्मशाला में एम3एम फाउंडेशन की इम्पावर एकेडमी फार स्किल्स का किया शुभारंभ धर्मशाला, 01 सितम्बर (हि.
धर्मशाला में एम3एम फाउंडेशन की इम्पावर एकेडमी फार स्किल्स का शुभारंभ


धर्मशाला में एम3एम फाउंडेशन की इम्पावर एकेडमी फार स्किल्स का किया शुभारंभ

धर्मशाला, 01 सितम्बर (हि.स.)। लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा कि एम3एम फाउंडेशन और सीआईआई द्वारा इम्पावर एकेडमी की स्थापना एक स्वागत योग्य पहल है। यह अकादमी धर्मशाला के युवाओं को अत्याधुनिक फैकल्टी और स्थापित प्रयोगशालाओं द्वारा समर्थित उद्योग आधारित पाठ्यक्रम के साथ सशक्त बनाएगी जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। कपूर ने यह विचार वीरवार को धर्मशाला के खनियारा में एम3एम फाउंडेशन और सीआईआई द्वारा इम्पावर अकादमी के उद्घाटन अवसर पर रखे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए इस तरह की अकादमी से काफी फायदा होगा।

गौरतलब है कि एम3एम फाउंडेशन ने धर्मशाला में कौशल के लिए इम्पावर अकादमी शुरू करने के लिए सीआईआई और एमसीएम ट्रस्ट के साथ भागीदारी की है। अगले तीन वर्षों की अवधि में यह परियोजना धर्मशाला के युवाओं को पूरे भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य हिस्सों में रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करेगी।

वहीं इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि इस अकादमी के धर्मशाला में खुलने से स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कौशल विकास के सपने को साकार करने में अकादमी अपनी भूमिका बखूबी निभायेगी।

एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डाॅ. पायल कनोडिया ने कहा कि सीआईआई के साथ साझेदारी प्रशिक्षण में उद्योग की विशेषज्ञता लाएगी और एमसीएम ट्रस्ट के स्थानीय समर्थन से कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी और हम इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं।

एम3एम फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. ऐश्वर्या महाजन ने कहा कि यह परियोजना अगले तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 700 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। इन युवाओं को सिलाई और सहायक इलेक्ट्रीशियन के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्नाइडर और सिंगर द्वारा सर्वोत्तम उद्योग मानकों के साथ स्थापित प्रयोगशालाओं में किया जाएगा। इन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पाठ्यक्रम भी मौजूदा उद्योग और नियोक्ता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवीनतम उद्योग मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह चैथा राज्य है जहां यह अकादमी शुरू की गई है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तीन अन्य राज्य हैं जहां अकादमियां स्थापित हैं।

एमसीएम ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन ने कहा कि सीआईआई ने 2016 में गुरुग्राम, मुंबई, चेन्नई में तीन केन्द्रों के साथ अपनी शुरूआत की थी और धर्मशाला में इसका 42 वां केंद्र लाॅन्च हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा और कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अकादमिक और उद्योग जगत के सदस्यों के साथ-साथ 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल