नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
रमेश ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर कहा कि आज कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ था। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तुष्टीकरण कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस राम मंदिर के शिलान्यास के विरोध में यह प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। कांग्रेस आज प्रदर्शन कर संदेश देना चाहती थी कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास के खिलाफ हैं। शाह ने यह भी कहा था कि आज प्रवर्तन निदेशालय ने कोई नोटिस भी नहीं दिया था उसके बाद भी यह प्रदर्शन हुआ है।
कांग्रेस ने आज महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन किया। दिल्ली में आज प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सांसद हिरासत में लिए गए। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिए और हिरासत में लिए गए। आज शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंचे और हिरासत में लिए गए नेताओं से मुलाकात की। हालांकि दिल्ली पुलिस ने देर शाम सभी कांग्रेस नेताओं को छोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष