कोण्डागांव ,05 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय अटल सदन में विधान सभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विधानसभा व जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जहां कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के लिए जुटने का आव्हान किया गया एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के तहत इसकी रूपरेखा व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख वक्ताओं में शामिल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद एवं देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने भाजपा का हर कार्यकर्ता नौ से 11 अगस्त तक हर घर, प्रतिष्ठान चौराहों, भवनों में तिरंगा फहराने और तिरंगे झंडे की सम्मान की रक्षा का संकल्प करने प्रयत्नशील होगा। अतः सभी को हर घर तिरंगा अभियान में जुटने कहा गया है। इसके अतिरिक्त महापुरुषों की मूर्तियों एवं स्मारकों पर स्वछता अभियान चलाया जाएगा । वही युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । उक्त सभी कार्यक्रम उत्साह, देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर गरिमापूर्ण ढंग से बनाए जाएँगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता