भोपाल, 05 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को हरदा जिले के विभिन्न गाँव में जनता को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया।
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा'' अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने ग्राम सोडलपुर, टेमागाँव और अन्य गाँव में लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया। मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को घर-आँगन, खेत-खलिहान, स्कूल मैदान और सुविधाजनक स्थान पर एक पौधा लगाने का संकल्प भी दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश