नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को साइंस सिटी, अहमदाबाद में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रियों के 2-दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार सम्मेलन को एक अलग प्रारूप दिया जा रहा है। इसमें राज्यों के लिए प्रासंगिक नई तकनीकों और ‘जीवन की आसानी’ के लिए उनके इष्टतम अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इसमें सभी 28 राज्यों के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, राज्यों के प्रमुख अधिकारी - मुख्य सचिव, राज्यों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रभारी प्रधान सचिव और केन्द्र सरकार के सभी विज्ञान सचिव और 100 से अधिक स्टार्ट अप और उद्योगों के सीईओ के भाग लेने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप