कोरोना से झालावाड़ व प्रतापगढ़ में एक-एक मौत, 748 नए मरीज मिले
जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। कोरोना महामारी के संक्रमण ने शुक्रवार को झालावाड़ तथा प्रतापगढ़ में एक-एक म
कोरोना से झालावाड़ व प्रतापगढ़ में एक-एक मौत, 748 नए मरीज मिले


जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। कोरोना महामारी के संक्रमण ने शुक्रवार को झालावाड़ तथा प्रतापगढ़ में एक-एक मरीज की जान ले ली। प्रदेश में शुक्रवार को 748 नए मरीज सामने आए। इसके विपरीत संक्रमण से रिकवर होने वाले मरीज आधे ही रहे। इस कारण सक्रिय मरीज दोबारा बढ़कर 4407 हो गए।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में मिलने का सिलसिला बरकरार रहा। यहां 297 मरीज सामने आए। इसके बाद अलवर में 94, अजमेर में 51, भरतपुर में 43, जोधपुर में 38, चित्तौड़गढ़ में 34, सीकर में 30, सवाई माधोपुर में 26, उदयपुर व दौसा में 22-22, नागौर में 19, भीलवाड़ा में 15, कोटा में 11, बीकानेर व चूरू में 10-10, बांसवाड़ा में 7, झालावाड़ में 3, जालोर व पाली में 2-2 तथा सिरोही व हनुमानगढ़ में एक-एक नया मरीज सामने आया।

प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के कारण झालावाड़ व प्रतापगढ़ जिले में एक-एक गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का दम टूट गया। रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों के मुकाबले रिकवरी कमजोर होने के कारण सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को भी केवल 404 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। इसके बाद सक्रिय मरीज दोबारा बढ़कर 4407 हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप