हल्द्वानी, 19 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला और हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही झमाझम बारिश से राहत मिली है। भारी बारिश के बीच भूस्खलन से नैनीताल- भवाली मार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिन बारिश की चेतावनी जारी की है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार नैनीताल जिले में बीते 24 घंटे में महज 1.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लगभग 12 बजे मूसलाधार वर्षा के चलते भवाली रोड पुरानी चुंगी के पास भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया और दोनों और गाडियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। दोनों ओर फंसे लोग मलबे के ऊपर से जान जोखिम में डालकर सडक पार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता