गुमला, 28 जून (हि.स.)। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी नवनियुक्त एएनएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही 162 एएनएम को नियुक्ति पत्र निर्गत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा सही चिकित्सा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एएनएम की ही है। इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं। उप विकास आयुक्त हेमंत सती ने एएनएम को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न हो इसका खयाल रखें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, सीएस गुमला के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी/ कर्मी उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम