हनुमानगढ़, 23 जून (हि.स.)। समीपवर्ती महाजन थाना इलाके में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसका शव 24 घंटे बाद मिला है। बताया जा रहा है कि युवक महाजन में रहने वाला था और कल से घर से गायब था।
नहर के पास कपड़े मिलने के बाद उसकी तलाश की गई। महाजन में रहने वाले अशोक देरासरी बुधवार दोपहर से ही गायब था। इधर-उधर पता लगाने पर उसके कपड़े इंदिरा गांधी नहर के पास मिले थे। इस पर नहर में तलाशी शुरू की गई। कल देर शाम तक नहर में तलाश हुई लेकिन वो नहीं मिला। गुरुवार सुबह फिर से खोज शुरू हुई, तब कंवरसेन लिफ्ट से अशोक का शव बरामद हो गया। अभी तय नहीं हो पाया है कि अशोक वहां नहाने नहर में उतरा था या फिर सुसाइड करने के लिए। अशोक खुद का काम करता था और आर्थिक रूप से कोई खास परेशानी नहीं थी। किसी तरह के डिप्रेशन या परेशानी का मसला भी सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में इस तरह नहर में कूदने का कारण पता नहीं चल रहा। उधर, पुलिस ने फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की छानबीन शुरू नहीं हो पाई है।संदीप
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/संदीप