धुबरी (असम), 23 जून (हि.स.)। धुबरी जिले के तामरहाट इलाके से पुलिस ने 11 मवेशियों के साथ पशु तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार की तड़के असम-पश्चिम बंगाल के अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित बाघडोकरा गांव में नदी में एक नाव के जरिए पांच मवेशियों को अवैध रूप से लाते गांव सुरक्षा वाहिनी (वीडीपी) के सदस्यों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया है कि तस्करी में आरोपित की पहचान अमिनुर इस्लाम के रूप में की गयी है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा कुमारगंज पारघाट के मध्यपेटला इलाके में पागलाहाट पुलिस ने अभियान चलाते हुए छह मवेशियों को जब्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद