राजगढ़, 25 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर तीन अलग-अलग जगह दबिश देकर 14 सटोरियों को पकड़ा, जबकि मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस नेे बुधवार को आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार मंगलवार देर रात मातामंड मौहल्ला स्थित मुख्य खाईवाल राजू वर्मा के घर के समीप से दबिश देकर सट्टा पर्ची लिख रहे 9 लोगों को पकड़ा, जिनमें कैलाश पुत्र ग्यासीराम मेहर निवासी नित्याखेड़ी, कलाबाई पत्नी हेमराज हरिजन, दिनेश पुत्र प्रभूलाल, जगदीश पुत्र मोतीलाल निवासी ब्यावरा, केदार पुत्र हरीसिंह मीना निवासी नेवली, गोवर्धन पुत्र तुलाराम जाटव निवासी बारवांकला, नाथूलाल पुत्र हरीसिंह जाटव निवासी खानपुरा, रामकरण पुत्र कनीराम नागर और उम्मेदराम पुत्र कनीराम धाकड़ निवासी पीपलहेला शामिल है, जबकि मुख्य खाईवाल राजू वर्मा मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2850 रुपये नकद और सट्टा उपकरण जब्त किए।
वहीं पुराना बसस्टेण्ड से दबिश देकर सट्टा पर्ची लिख रहे नारायणसिंह पुत्र रामसिंह लोधा निवासी अमरगढ़, गब्बरसिंह पुत्र कालूसिंह और कल्याणसिंह पुत्र राजाराम निवासी धानियाखेड़ी को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य खाईवाल शब्बीरखां निवासी तलेन मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1360 रुपये नकद और सट्टा पर्ची जब्त की। पुलिस ने शहीद काॅलोनी द्वार के समीप से मुकेश पुत्र वंशीलाल विश्वकर्मा निवासी ब्यावरा, गंगाधर हरिजन को सट्टा डायरी भरते हुए गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 4200 रुपये नकद जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 4(क)सट्टा एक्ट,धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक