राजगढ़,25 मई (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम हराना में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार को मर्ग जांच के आधार पर गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ कर परेशान और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज किया है।
थानाप्रभारी एनपी. दायमा के अनुसार 21 मई की शाम ग्राम हराना निवासी 18 वर्षीय नितिशा ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि गांव का गिरवर पुत्र मदनलाल वर्मा आए दिन युवती के साथ छेड़छाड़ करता था, जिससे तंग व बेइज्जती के भय से युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 305 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक