रांची, 24 मई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रांची जिला के चार प्रखंडों में तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मंगलवार रात तक बैलट बॉक्स जमा करने की प्रक्रिया चलती रही। सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम और ओरमांझी से मतदानकर्मी बैलट बॉक्स लेकर पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच रहे हैं।
उप विकास आयुक्त विशाल सागर पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में बैलट बॉक्स की प्राप्ति के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे भी उपस्थित थे। अलग-अलग प्रखंड के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में बैलट बॉक्स के रखरखाव से संबंधित व्यवस्था का जायजा लेते हुए उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
डीडीसी ने कहा कि नियमानुसार बैलट बॉक्स की प्राप्ति करें। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी उप विकास आयुक्त द्वारा लिया गया। तीसरे चरण की मतगणना 31 मई को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास