पटना, 24 मई (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में जातिगत जनगणना समय की मांग हैं। उन्होंने आज यहां कहा कि यह एक राजनीतिक मुददा नहीं है बल्कि इससे बिहार के विकास की गति को तेज करने में आसानी होगी।
लालू यादव के यहां सीबीआई की छापेमारी पर पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई बताएगी कि लालू यादव के ठिकानों पर रेड क्यों की गई। उन्होंने कहा कि इससे जदयू और राजद की नजदीकियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार एनडीए में अभी तक सब कुछ ठीक है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/दधिबल