शिलांग, 21 मई (हि.स.)। मेघालय के एक प्रमुख छात्र संगठन खासी छात्र संस्था (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नेहू) के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और शिक्षा मंत्री लक्ष्मण रिनबोई शनिवार सुबह नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनके सामने छात्र संस्था के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह नेहू परिसर के मुख्य द्वार के बाहर जमा हो गया और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगा। नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
केएसयू और ऑल एनईएचयू वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 'नो आईएलपी नो रेस्ट' जैसे नारों के साथ तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
धरना स्थल से यूनियन के अध्यक्ष नेपोलियन मौफनियांग ने कहा कि उनके संगठन ने 29 अप्रैल को नेहू के कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा था। उन्होंने कुलपति को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी एक मांग यह थी कि जो लोग विश्वविद्यालय में दस साल से अधिक समय से कैजुअल के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें नियमित किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / बिश्वजीत / अरविंद