बांका, 14 मई (हि.स.) बांका ग्रामीण कार्य विभाग वन के द्वारा जिले के शंभुगंज एवं अमरपुर प्रखंड में 12 नये सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. जिसका टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है. विभाग के द्वारा इसका टेंडर निकाल दिया गया है.
कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया पूर्व में इसका 2021 में ही टेंडर निकला था, जो किसी वजह से केंसिल हो गया था. अब नये सिरे से इसकी प्रक्रिया शुरु की गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के साथ सड़क किनारे दोनों तरफ पौधरोपण भी कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभानपुर से किशनपुर करीब 74.419 लाख, बादशाहगंज रोड से बिदुविशनपुर 23.416 लाख, अमरपुर शाहकुंड रोड से जानकीपुर 74.622 लाख, महादेवपुर स्कूल से कुंडा पीएमजीएसवाइ रोड 42.069 लाख, अमरपुर मनसापुर से लोगही 58.115 लाख, अमरपुर शाहकुंड रोड से दातावटी, पीएचजीएसवाइ रोड से रघुनाथपुर 35.719 लाख, बेलसीरा मोड़ से जनायाचक गांव रोड का 37.190 लाख से निर्माण किया जायेगा. जबकि, शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत एसबीजी रोड से गोराइ 45.459 लाख, एसबीजी रोड से सोनडीहा 34.555 लाख, घोषपुर मेन रोड से यादव टोला 41.720, पहलमपुर पीएमजीएसवाइ रोड से भिट्टी गांव तक रोड निर्माण कार्य 131.611 लाख की लागत से किया जायेगा.
हिन्दुस्थान समाचार/मदन