झाबुआ: रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर पकड़े गए
झाबुआ, 14 मई (हि.स.)। खनिज विभाग के दल ने शनिवार को जिले के राणापुर में रेत एवं गिट्टी का अवैध रूप
झाबुआ: रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर पकड़े गए


झाबुआ, 14 मई (हि.स.)। खनिज विभाग के दल ने शनिवार को जिले के राणापुर में रेत एवं गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो डंपर जप्त किये हैं। दोनों डंपर को थाना प्रभारी रानापुर की अभिरक्षा में दिया गया है।

खनिज निरीक्षक शंकर कनेश ने बताया कि जिले के रानापुर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खनिज दल को खनिज रेत से भरा डंपर वाहन क्रमांक जीटी 17 एक्सएक्स- 0302 बगैर वैधानिक पारपत्र के अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर मौके से जप्त किया गया। इसके साथ ही गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर डंपर क्रमांक एमपी 45 एच 0418 को भी जप्त किया गया। दोनों वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रायल्टी) नहीं पाया गया। अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे दोनों डंपरों को थाना प्रभारी थाना राणापुर की अभिरक्षा में दिया गया है। इन जब्तशुदा वाहनों पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा