बिजनौर,11 मई ( हि.सं.) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विदुर कुटी का निरीक्षण किया गया। वहां स्थित मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की उसके बाद विदुर कुटी परिसर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे तथा वहां उन्होंने प्रवास करने वाले वृद्धजनों से उनका हालचाल मालूम किया जिस पर सभी वृद्ध जनों ने आश्रम में सभी सुविधाएं मिलना बताते हुए अपनी पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की।
राज्यपाल ने विदुर कुटी के सर्वांगीण विकास की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कार्य को और अधिक प्रगति देने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा तट स्थित स्थापित विदुर कुटी के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विदुर कुटी निश्चित रूप से बहुत ही अच्छी जगह स्थापित है यहां का वातावरण प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा विदुर कुटी को आइकन का दर्जा दिया गया है जिसके लिए आवश्यक है इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्तान समाचार /नरेन्द्र