करनूल, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अदोनी निर्वाचन क्षेत्र के कुप्पगल और वांदावगली गांव में गुरुवार को वज्रपात से 4 मजदूरों की मौत हो गई।
जिला प्रशासन के अनुसार आज दोपहर बाद कुप्पगल गांव में खेतों में दो महिला कृषि मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान हुए वज्रपात से दोनों की मौत हो गई। इसी प्रकार होलीगोण्डा मंडल के वांदावगली गांव में तयन्ना और सिद्धप्पा नाम के दो युवकों की वज्रपात से मौत हुई है।
जिला प्रशासन के अनुसार तेज हवा और बारिश से जिले में अन्य कुछ जगह भी घटनाएं हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज