बस स्टाप पर मिली नवजात, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
मीरजापुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव स्थित मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर
बिहसड़ा कला स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर मिली  नवजात।


मीरजापुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव स्थित मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर पेट्रोल पम्प के समीप रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार की सुबह एक नवजात बालिका के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई ले गई। चेकअप व इलाज के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

बिहसड़ा कला स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर एक नवजात शिशु पर लोगों की नजर पड़ी तो वहां भीड़ जुट गई। गांव निवासी रामानुज विश्वकर्मा की पत्नी राजकुमारी ने नवजात शिशु की देखभाल व रखने की बात कहकर नवजात शिशु को लेकर अपने घर चली गई। कुछ देर बाद महिला के घर पहुंचे नायब दरोगा छोटूराम महिला सहित नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई ले गए। उपचार के बाद नवजात को जिला मुख्यालय स्थित चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। चर्चा है कि किसी ने लोकलाज के चलते पैदा होते ही नवजात को उसके रहमो-करम पर छोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर