बगहा,27फरवरी(हि.स.)। प० चम्पारण के नरकटियागंज में चाइल्ड लाइन ने दो बाल मजदूर को मुक्त कराया है।इस मामले में चाइल्ड लाइन के चंदन कुमार गौतम ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में बताया है कि नगर के वार्ड संख्या 23 पांडेय टोला से दो बाल मजदूर को मजदूरी करते हुए देखा गया, जिसे शिकारपुर पुलिस की सहयोग से मुक्त कराया गया।
बाल मजदूर की पहचान भोजपुर जिला के 16 वर्षीय उमेश कुमार एवं 17 वर्षीय टेगारी कुमार के रूप में की गई है। जो की भोजपुर जिले के देवरार निवासी ठीकेदार अर्जुन कांत के द्वारा बाल मजदूरों के काम कराया जा रहा था। मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद